¡Sorpréndeme!

Ayodhya Verdict: ये 3 मुसलमान 20 सालों से रामलला की सेवा और सुरक्षा में लगे हैं | वनइंडिया हिंदी

2017-12-05 6 Dailymotion

For last 20 years, whenever heavy rain or storms have broken the sharp, barbed concertina wires guarding the Ram Janmabhoomi, the PWD has sought Abdul Wahid's help.The 38-year-old welder, equipped with rusty arc welders, plasma cutters, gas and rods, helps to maintain the temple's security for Rs 250 per day and the joy he gets from the task he performs.Tailor Sadiq Ali stitches dresses for infant Lord Ram on request from the head priest of the Ram Janmabhoomi temple and Mehboob ensures that the site where the Ram Lalla idol is kept is lit up round-the-clock. Watch this video for more details.

अयोध्या के राम जन्मभूमि पर लंबे वक्त से चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम सुनवाई शुरू कर दी है, लेकिन क्या आपको पता हैं की राम जन्मभूमि मंदिर की देखभाल तीन मुसलमानों के जिम्मे है। इसमें अब्दुल वाहिद, सादिक अली और महबूब शामिल हैं। 38 साल के वाहिद वेल्डिंग का काम काम करते हैं, मंदिर के चारों तरफ लगी तारों की मरम्मत उन्हीं के जिम्मे है। वाही सादिक टेलर हैं, वह रामलला की मूर्ति को पहनाए जाने वाले कपड़े सिलते हैं, वह यह काम मुख्य पुजारी के कहने पर या फिर खुद से दो तीन महीने में कर देते हैं। वहीं महबूब जो कि बिजली का काम करते हैं वह देखते हैं कि रामलला और आसपास का इलाका हमेशा जगमगाता रहे। इतने बारे में जाननें के लिए देखें ये वीडियो |